Sponsored

How to set Custom themes on blogger ?

 अगर आप भी अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत ब्लॉगर से करना चाहते हैं या फिर आपका ब्लॉग भी ब्लॉगर पर है, और आप उस पर कस्टम टेंप्लेट लगाना चाहते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से अपने ब्लॉग पर कस्टम टेंप्लेट को customize कर पाएंगे और अपने ब्लॉग को एक बहुत ही सुंदर प्रोफेशनल लुक ही दे पाएंगे । 

दोस्तों वैसे तो blogger के लिए बहुत सारी premium themes आपको फ्री में मिल जाती है पर आपके ब्लॉग के लिए वह themes safe नहीं होती है। तो ऐसे में आप या तो custom theme को  किसी trusted वेबसाइट  से ही खरीदे  या फिर किसी trusted website से ब्लॉगर के लिए free themes डाउनलोड करें।


आगे बढ़ने से पहले यह जान लेते हैं कि आप जो भी टेंप्लेट को अपने ब्लॉग से इस्तेमाल करने वाले हैं वह टेंपलेट कैसा होना चाहिए जिससे कि आपका ब्लॉग प्रोफेशनल दिखे और Google पर भी जल्दी rank हो सके।


1) Responsive

Responsive theme का मतलब है कि आपका ब्लॉग किसी भी डिवाइस पर चाहे वह मोबाइल हो या कंप्यूटर पूरे स्क्रीन पर अच्छे से open होना चाहिए  जिससे कि user को आप का ब्लॉग ब्राउज़ करने में कोई परेशानी ना हो। 


2 ) Ads Ready 

आपका template गूगल  के ads के लिए responsive होना चाहिए जिससे कि आपके ब्लॉग पर गूगल के ads  का प्लेसमेंट सही तरीके से हो सके। template  को इंस्टॉल करने से पहले एक बार  उसका का preview  जरूर से चेक करें।

3) Loading Speed

 दोस्तों आपके ब्लॉग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड भी बहुत ज्यादा मायने रखती है,  SEO के नज़रिए से यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है गूगल में rank होने के लिए।

इसलिए अपने ब्लॉग की loading speed को बढ़ाइए और आपके टेंपलेट पर जो भी बेकार के Javascript और CSS code है उनको डिलीट करें  जो भी आपके काम के नहीं है। 

आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की  लोडिंग स्पीड  चेक करने के लिए  Google केpage insights पर जाकर चेक कर सकते हैं।

4) Malware and virus free

दोस्तों इंटरनेट पर आपको बहुत सारी nulled templates मिल जाएंगी पर आपको वह nulled templates बिल्कुल भी  इस्तेमाल नहीं करनी है क्योंकि बहुत बार उन templates के अंदर मैलवेयर होता है जिससे कि आपकी वेबसाइट hack भी हो सकती है। तो nulled templates को अपने ब्लॉग में  कभी भी इंस्टॉल ना करें ।

ब्लॉगर के लिए अगर आप प्रोफेशनल और अच्छा टेंपलेट ढूंढ रहे हैं तो आप इन दो trusted वेबसाइट 

https://gooyaabitemplates.com और https://cssauthor.com

पर जाकर सर्च कर सकते हैं यहां पर आपको बहुत सारी प्रोफेशनल  दिखने वाली और भी बहुत सारे advanced फीचर्स के साथ  templates फ्री में मिल जाएगी।


  दोस्तों अब बात करते हैं कि आपको अपने ब्लॉगर पर custom template को कैसे इनस्टॉल करना है?


1)  सबसे पहले आपको blogger के लिए template डाउनलोड करना होगा, जैसे मैंने ऊपर बताया कि आप https://gooyaabitemplates.com और https://cssauthor.com वेबसाइट पर जाकर अपने ब्लॉगर के लिए template ढूंढ सकते हैं और जो भी अच्छा लगा उसे डाउनलोड कर सकते हैं । 

2)  टेंप्लेट डाउनलोड होने के बाद वह आपको zip फोल्डर में मिलता है,  उसके बाद आपको फोल्डर को एक्सट्रैक्ट करना होगा और जो .xml वाली फाइल होगी उसको open करके  उसका xml code को पूरा कॉपी कर लीजिए।

blogger-par-custom-theme-kaise-upload-kare
blogger-theme-customization


3) फिर आपको अपने ब्लॉगर के  डैशबोर्ड में आना है, वहां पर आपको थीम का ऑप्शन मिलेगा ।


blogger-par-theme-kaise-upload-kare
Blogger par theme kaise upload kare


4) Theme के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद  कस्टमाइज के आगे एक ड्रॉपडाउन बटन  मिलेगा जिसमें से आपको edit HTML  पर क्लिक करना है।


blogger-par-theme-kaise-upload-kare

5) आपके ब्लॉगर पर जो भी पहले से template इंस्टॉल है वह ओपन हो जाएगी उस कोड को पूरा select करके  (Ctrl+A) and डिलीट कर देना है,और जो आपने डाउनलोड की हुई template का एक xml code कॉपी किया था उसको वहां पर paste कर देना है।

blogger-par-theme-kaise-upload-kare
custom theme in blogger

 6) और फिर save के बटन में क्लिक करके theme को सेव (SAVE) कर लीजिए ।

blogger-par-theme-kaise-upload-kare

7) आप  view blog पर जाकर  अपने  ब्लॉग का डिज़ाइन देख सकते हैं।


तो दोस्तों इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने ब्लॉगर की टेम्पलेट को चेंज करके अपने ब्लॉग को एक बहुत ही बेहतर और प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। किसी भी तरह के सुझाव और टॉपिक के लिए कमेंट ज़रूर करे। 


Post a Comment

0 Comments