Blog Kaise banaye |
आज के वक्त में ब्लॉग्गिंग एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन गयी हैं अगर आप भी अपना करियर ब्लॉग्गिंग में बनाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की ब्लॉग्गिंग क्या हैं? और किस तरीके से इसको शुरू किया जा सकता है, क्या इसके फायदे हैं और साथ ही ब्लॉग्गिंग से आप किस-किस तरीके से पैसा कमा सकते हैं तो मैंने इस पोस्ट में आपके लिए डिटेल्स में जानकारी दी हुई है।
ब्लॉग किसे कहते हैं?
सरल और आसान भाषा में बात करें तो ब्लॉगिंग का मतलब होता है अपने सुझाव या अपने विचार लिखना और यही सब लिखने वाले को ब्लॉगर कहते हैं। ब्लॉग लिखने के लिए आप ब्लॉगर( जोकि Google का प्रोडक्ट है) की मदद ले सकते हैं और फ्री में अपना ब्लॉग शुरु कर सकते हैं या फिर आप कुछ पैसे invest करके WordPress पर अपना प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते ।
ब्लॉगिंग के क्या-क्या फायदे हैं?
अगर आपको लिखना पसंद है तो आप अपना ब्लॉग शुरू सकते हैं और लाखों लोगों तक इंटरनेट की मदद से उन तक पहुंच सकते हैं और अपने सुझाव उनको दे सकते हैं।
अगर आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा लोग पढ़ने आते हैं तो आप उससे अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं, आप अपने ब्लॉग से किस किस तरीके से पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में हम आगे बात करेंगे।
आपके लिखने की स्किल्स और भी बेहतर हो जाएगी ।
ब्लॉगिंग की मदद से आप अपना खुद का एक ऑनलाइन ऑडियंस बना सकते हैं,और अपने बिज़नेस को मार्केट कर सकते हैं।
अपना टॉपिक ढूंढिए?
अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपना टॉपिक ढूंढना होगा जिस भी विषय में आप ब्लॉग लिखना चाहते हैं और अगर उसकी आपको अच्छे से जानकारी है या आप उस टॉपिक में रुचि रखते हैं तो आपके लिए ब्लॉगिंग आसान हो सकती है।
सहायता के लिए आप दूसरे लोगों के ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं और उससे जानकारी ले सकते हैं कि उन्होंने किस तरीके से ब्लॉग लिखा है और थोड़ा सा और रिसर्च करके आप अपने शब्दों में उसे लिख सकते हैं (ध्यान रखें की कॉपी पेस्ट बिलकुल भी ना करें) ।
पर सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप को हर रोज अपने ब्लॉग पर qualtiy आर्टिकल्स पब्लिश करने होंगे।
ब्लॉगर पर किस तरीके से अपना ब्लॉग बनाएँ (Step By Step)
1) सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउजर पर चाहिए और वहां पर टाइप कीजिए www.blogger.com, फिर अपने Gmail अकाउंट से वहां पर sign in कीजिए।
2) उसके बाद आपको create blog के ऊपर क्लिक करना है ।
3) अब आपसे आपके ब्लॉग के नाम के लिए टायटल पूछा जाएगा कि आप अपने ब्लॉग को क्या नाम देना चाहते हैं तो यहां पर आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना होगा जिस से भी संबंधित आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं।
blog kaise banaye |
4) इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए कोई URL देना होगा जैसे कि www.bloggingnbess99.blogspot.com
blogger par blog kaise banaye |
आपको बताना चाहता हूं कि यहां पर आपको blogspot.com domian मिलेगा जो कि फ्री होता है, पर अगर आप अपना खुद का custom domain name खरीदते हैं, जैसे Godaddy या फिर Namecheap से तो आप उसको भी अपने ब्लॉगर के साथ लगा सकते हैं।
5) इसके बाद आप अपने ब्लॉग के लिए कोई अच्छा सा टेंप्लेट लगा सकते हैं, टेंपलेट लगाने के लिए Google पर सर्च कीजिए Free templates for blogger और आपको बहुत सारी टेंपलेट्स मिल जाएगी उसको आप डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पर इंस्टॉल कर सकते हैं।और अपने ब्लॉग को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं कि आप अपने ब्लॉगर पर नई template को किस तरीके से इंस्टॉल कर सकते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
6) अपने ब्लॉग से संबंधित सभी सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपने प्रो फाइल बनाएँ जैसे कि फेसबुक पेज, टि्वटर अकाउंट, यूट्यूब चैनल आदि
7) इसके बाद आपको अपना पोस्ट लिखना शुरु कर देना है पोस्ट लिखने के लिए आपको न्यू पोस्ट पर जाना है और वहां से आप अपने ब्लॉग के लिए सबसे पहला पोस्ट लिख कर उसे publish कर सकते हैं।
blogger par blog Kaise banaye |
अपने ब्लॉग से आप किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं?
दोस्तों ब्लॉग लिखने के बाद अक्सर आपके दिमाग में सवाल आएगा कि ब्लॉग तो लिख लिया अब इससे earning कैसे होगी ? दोस्तों ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको क्वालिटी पोस्ट लिखना होगा और कुछ SEO settings करना होगा जिससे कि आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic आएगा, और उसके बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प है कि आप अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं। तो बात करते हैं ऐसे 4 real तरीकों की जिससे कि आप अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
1) Google Adsense :
Google Adsense की मदद से आप महीने का $100 से $1000 तक भी कमा सकते हैं अपने ब्लॉग से, इसके लिए आपको सबसे पहले Google Adsesne से अपने ब्लॉग पर अप्रूवल लेना होगा,
उसके बाद आपके ब्लॉग पर गूगल के ads शो होंगे जब भी कोई आपके ब्लॉग पर आएगा और अगर वह गूगल के ads पर क्लिक करता है तो Google आपको कुछ revenue देता है। जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर लोग आएँगे उतना ज्यादा आप उससे पैसा कमा सकते हैं।
हालांकि कुछ देश जैसे इंडिया, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश यहां पर Google Adsesne के क्लिक का बहुत कम पैसा मिलता है परंतु, अगर आप इंग्लिश में अपना आर्टिकल लिखते हैं और US, UK, Canada, Germany जैसी countries से ट्रैफिक आता है तो अच्छा उससे बहुत अच्छा पैसा बना सकते हैं।
2 Affiliate Marketing:
कई बार गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल ना मिलने के कारण लोग निराश हो जाते हैं, पर यहां पर Affiliate Marketing के मदद से भी आप अपने ब्लॉग से बहुत अच्छा ऐसा बना सकते हैं । इसमें आपको किसी भी कंपनी का affiliate program ज्वाइन करना होगा जैसे कि- Amazon affiliate, Flipkart affiliate, Clickbank,,Jvzoo आदि जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट को आप अपने ब्लॉग पर लिस्ट कर सकते है या उस प्रोडक्ट क बारे में सही जानकारी या अपना रिव्यु देते है और अगर ऐसे में और कोई उसे खरीदते है तो कंपनी उसका आपको कुछ कमीशन देती है।
3) Paid Reviews :
बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनीस अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लिखने के लिए लोगों को पैसे देती है, तो ऐसे में अगर आपका भी ब्लॉग पर अच्छा Traffic आता है तो बेशक आप भी बड़ी बड़ी कंपनी को प्रपोजल भेज कर उनके लिए रिव्यू लिख सकते हैं।
4) E-books बेचकर:
दोस्तों आपने बहुत सारे बड़े-बड़े Bloggers जैसे Mr. Hash Agrawal या फिर Amit Agrawal को देखा होगा कि वह अपने blogs पर अपने कोर्स sell हैं, जी हां दोस्तों तो आप भी अपने ब्लॉग के कंटेंट से रिलेटेड E-Book बना कर उसे अपने ब्लॉग पर बेच सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
उम्मीद करता हूं कि आपको ब्लॉगिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिल गई होंगी अपना ब्लॉग शुरू करने के लिए जोकि बहुत आसान है, अगर आप दिए हुए steps को फॉलो करेंगे तो आप भी अपना ब्लॉग तैयार कर सकते हैं अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आपकी यह अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं।
धन्यवाद..
0 Comments