Sponsored

Happy Easter 2021: Easter Story, Bible Verses in Hindi, Images, Wishes and Worship Songs


Happy Easter 2021 images wishes and bible verses
 इस साल Easter 4 अप्रैल को मनाया जाएगा


ईस्टर क्यों मानते है?

 Happy Easter 2021: ईस्टर (Easter) ईसाई धर्म के सबसे महतवपूर्ण पर्वों में से एक है। ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार गुड फ्राइडे के तीसरे दिन बाद यीशु मसीह फिर से जीवित हो उठे थे, जिसको आज पूरा संसार ईस्टर संडे (Easter Sunday) के रूप में मानते है। पवित्र शास्त्र बाइबिल के अनुसार आज से करीब २००० साल पहले यीशु मसीह को सभी मानव जाति के पापों की सजा के लिए जेरूसलम की पहाड़ियों में सूली पर चढ़ाया गया था तथा उनके साथ 2 और अपराधियों को सूली पर चढ़ाया गया था। जिसके बाद यीशु तीसरे दिन (यानी गुड फ्राइडे के बाद पहले रविवार) पुनः जीवित हो उठे थे।

यह भी पढ़े: Happy Easter 2021: Date, Bible Verses For Easter, Quotes, Images ,Wishes, Messages 


बाइबिल बताती है की पुनर्जन्म के बाद यीशु मसीह 40 दिनों तक अपने शिष्यों के साथ रहे थे और यही वजह है की ईस्टर पर्व पूरे 40 दिनों तक मनाया जाता है। ईस्टर संडे के दिन सभी गिरजाघरों में मोमबत्तियां जलाई जाती है ,  साथ ही प्रभु भोज का आयोजन भी कराया जाता है। 

यह दिन मृत्यु पर जीवन की विजय और परमेश्वर के अनोखे प्यार का प्रतिक है। बाइबिल बताती है की --

परमेश्वर को जगत से इतना प्रेम था कि उसने अपने एकमात्र पुत्र को दे दिया, ताकि हर वह आदमी जो उसमें विश्वास रखता है, नष्ट न हो जाये बल्कि उसे अनन्त जीवन मिल जाये। परमेश्वर ने अपने बेटे को जगत में इसलिये नहीं भेजा कि वह दुनिया को अपराधी ठहराये बल्कि उसे इसलिये भेजा कि उसके द्वारा दुनिया का उद्धार हो। (यूहन्ना 3:16-17)

Easter 2021 Date: इस वर्ष ईस्टर 4 अप्रैल (April-4) को मनाया जाएगा 




    Easter Bible Verses in Hindi


     यीशु ने उससे कहा, “मैं ही पुनरुत्थान हूँ और मैं ही जीवन हूँ। वह जो मुझमें विश्वास करता है जियेगा। 26 और हर वह, जो जीवित है और मुझमें विश्वास रखता है, कभी नहीं मरेगा। क्या तू यह विश्वास रखती है।” ~यूहन्ना 11:25-26


    तब स्वर्गदूत ने उन स्त्रियों से कहा, “डरो मत, मैं जानता हूँ कि तुम यीशु को खोज रही हो जिसे क्रूस पर चढ़ा दिया गया था।  वह यहाँ नहीं है। जैसा कि उसने कहा था, वह मौत के बाद फिर जिला दिया गया है। आओ, उस स्थान को देखो, जहाँ वह लेटा था। ~मत्ती 28:5-6


    यीशु ने उससे कहा, “मैं ही पुनरुत्थान हूँ और मैं ही जीवन हूँ। वह जो मुझमें विश्वास करता है जियेगा। 
    ~ यूहन्ना 11:25


    ऐसा कौन है जो उन्हें दोषी ठहराएगा? मसीह यीशु वह है जो मर गया (और इससे भी अधिक महत्त्वपूर्ण यह है कि) उसे फिर जिलाया गया। जो परमेश्वर के दाहिनी ओर बैठा है और हमारी ओर से विनती भी करता है ~रोमियों 8:34


    मैंने जब उसे देखा तो मैं उसके चरणों पर मरे हुए के समान गिर पड़ा। फिर उसने मुझ पर अपना दाहिना हाथ रखते हुए कहा, “डर मत, मैं ही प्रथम हूँ और मैं ही अंतिम भी हूँ। और मैं ही वह हूँ, जो जीवित है। मैं मर गया था, किन्तु देख, अब मैं सदा-सर्वदा के लिए जीवित हूँ। मेरे पास मृत्यु और अधोलोक की कुंजियाँ हैं। 
    ~प्रकाशित वाक्य 1:17-18


    उन्हें कब्र पर से पत्थर लुढ़का हुआ मिला। 3 सो वे भीतर चली गयीं किन्तु उन्हें वहाँ प्रभु यीशु का शव नहीं मिला।  ~लूका 24:2-3


    हम जानते हैं कि मसीह जिसे मरे हुओं में से जीवित किया था अमर है। उस पर मौत का वश कभी नहीं चलेगा। 
    ~ रोमियों 6:9


     वह यहाँ नहीं है। वह जी उठा है।  याद करो जब वह अभी गलील में ही था, उसने तुमसे क्या कहा था। 
    ~लूका 24:6-7


    क्योंकि यदि हम यह विश्वास करते हैं कि यीशु की मृत्यु हो गयी और वह फिर से जी उठा, तो उसी प्रकार जिन्होंने उसमें विश्वास करते हुए प्राण त्याग दिए हैं, उनके साथ भी परमेश्वर वैसा ही करेगा। और यीशु के साथ वापस ले जायेगा।  ~1 थिस्सलुनीकियों 4:14


    इसलिए यदि कोई मसीह में स्थित है तो अब वह परमेश्वर की नयी सृष्टि का अंग है। पुरानी बातें जाती रही हैं। सब कुछ नया हो गया है।   ~2 कुरिन्थियों 5:17



    Happy Easter Wishes

    आए इस जहां में यीशु
    लेकर  खुशियों की सौगात
    देखकर सूरत तेरी ऐ  प्रभु
    आया सुकून दिल को बेशुमार.
    Happy Easter 2021


    जीत चूमे कदम तुम्हारे हर पल हमेशा  मुस्कुराते रहो तुम,
    ना आये कभी गम, नए साज़ का नया गीत गुनगुनाओ  हर दिन
    Happy Easter Sunday


    तेरा ऊंचा नाम,ऊंचा तेरा धाम
    यीशु का नाम सबसे महान।
    हैप्पी ईस्टर 2021


    जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
    लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
    प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
    प्रभु ईसा मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.
    Happy Easter


    जीत चूमे कदम, तुम्हारे हर कदम
    हमेशा हंसते रहो तुम, ना आये गम
    नए साज़ का नया गीत गुनगुनाओ तुम
    हर दिन ख़ुशी की नयी सौगात पाओ तुम


    जो तुम्हारे दाहिने गाल पर थप्पड़ मारे,
    उसकी ओर दूसरा गाल भी कर दो।
    हिंसा न करो।- ईसा मसीह
    Happy Easter 2021



    हमेशा खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार Happy Easter.
    Happy Easter Sunday 2021


    लेकर हैप्पीनेस की भरमार
    देख कर मूरत तेरी ऐ खुदा,
    आया सुकून दिल को बेशुमार.
    ईस्टर की बहुत-बहुत बधाई हो.

    लाता है हैप्पीनेस, लाता है प्यार
    ये दिन दे सबको blessings हज़ार,
    मन में ना रहे किसी के गम
    इस्टर की मुबारक देते हैं हम

    ऐ खुदा आ गया तू वापिस पास हमारे
    तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे,
    जिन्दगी भर दी हमारी खुशियों से आपने
    चमका दी किस्मत, पुरे किये हमारे सपने


    Easter Images 2021


    easter wishes images 2021
    Easter images 2021


    easter wishes quotes images 2021
    Easter wishes Images


    easter wishes images 2021and quotes
    Happy Easter 2021


    Happy easter wishes images
    Easter Greeting card

    Easter Worship songs







    Post a Comment

    0 Comments