Ambedkar Jayanti 2021: बाबा साहेब के नाम से मशहूर भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को एक गरीब महार परिवार में हुआ था। वह एक निचली जाति के समुदाय से ताल्लुक रखते थे। वह पिछड़ी जाति के समुदायों के लिए भारत में आरक्षण कानून लाए थे। 6 दिसंबर सन 1956 को दिल्ली स्थित अपने घर पर नींद में ही उनका देहांत हो गया था।
Ambedkar Jayanti 2021
कई सरे लेको में यह उलेख किया गया है कि उन्होंने बौद्ध धर्म में अपना धर्मांतरण किया और कई अन्य निचली जाति के लोगों को बौद्ध धर्म में बदलने के लिए प्रेरित भी किया था ।
डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत के संविधान के पीछे मुख्य वास्तुकार के रूप में जाना जाता है । वह स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री बने थे ।
वर्ष 1990 में उनको भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
Ambedkar Jayanti 2021 Date ?
बुधवार, 14 अप्रैल, 2021 को अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी, यह डॉ. बी आर अंबेडकर की 130वीं जयंती होगी।
क्या अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर सार्वजनिक अवकाश है? (Is Ambedkar Jayanti a public holiday?)
भारत सरकार ने डॉ बी आर अंबेडकर (Dr. B R Ambedkar) के जन्मदिन पर बुधवार, 14 अप्रैल, 2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है।
Ambedkar Jayanti 2021 Wishes
जिसने सबको समझा एक समान ऐसे थे बाबा साहेब हमारे महानसबको आजादी और ख़ुशी से जीना सिखाया स्वतंत्रता और समानता का नारा दिया. आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं" ।
नींद अपनी खोकर जगाया हमको आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको कभी मत भूलना उस महान इंसान को जमाना कहता हैं बाबा साहेब आंबेडकर जिनको । आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
"मुझे वह धर्म पसंद है जो स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व सिखाता है. - डॉ बी आर अम्बेडकर "।
Ambedkar Jayanti 2021 Images
"कुरान कहता है मुसलमान बनो, बाइबल कहता है ईसाई बनो भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो लेकिन मेरे बाबा साहेब का संविधान कहता है मनुष्य बनो. आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं" ।
अंबेडकर जी ने हमे बलवान बना डाला है हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है नये युग की हमे पहचान बना डाला है और हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है. Wish you a very Happy Ambedkar Jayanti...।"
देश के लिये जिन्होंने विलास को ठूकराया था, गिरे हुए को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था, जिसने हम सबको तूफानो से टकराना सिखाया था, देश का था अनमोल दिपक जो “बाबा साहेब” कहलाया था, आज उसकी बातों को हम दिल से अपनायेंगे, सब मिलकर आंबेडकर जयंती मनायेंगे. Happy Babasaheb Ambedkar Jayanti 2021
मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाये. . आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं...।"
Ambedkar Jayanti 2021 wishes (Images)
हम जब चलते है तो देखने वालों का दिल मचल जाता है, हम जब ठहरते है तो तूफान भी ठहरता है, हमें बदलने की कोशिश भी मत करना, क्योंकि अगर हम बदलते है तो सारा इतिहास बदल जाता है. . Happy Ambedkar Jayanti..
इतिहास बताता है कि जहां नैतिकता और अर्थशास्त्र के बीच संघर्ष होता है, वहां जीत हमेशा अर्थशास्त्र की होती है - बी आर अंबेडकर जयंती मुबारक.
सिर ऊँचा उठाकर जीना सिखाया मेरे भीम ने, शिक्षा का महत्व समझाया मेरे भीम ने, जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना सिखाया मेरे भीम ने, आज मैं बहुत ऊँचा उठा हूँ मुझे ऊँचा उठाया मेरे भीम ने ।" हैप्पी आंबेडकर जयंती...
"फूलों की कहानी बहारों ने लिखी रातों की कहानी सितारों ने लिखी, हम नहीं है किसी के गुलाम क्योंकि हमारी ज़िन्दगी बाबासाहब जी ने लिखी . आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं...।"
Ambedkar Jayanti 2021 Images/Wishes
On the occasion of Dr. Bhimrao Ramji Ambedkar’s birthday, may we learn from him the spirit of self-confidence and will fight against oppression. Happy Ambedkar Jayanti...।
Ambedkar Jayanti 2021 Quotes
I measure the progress of a community by the degree of progress which women have achieved.” Dr. B R Ambedkar
“If I find the constitution being misused, I shall be the first to burn it.”---Dr. B R Ambedkar
“Indifferentism is the worst kind of disease that can affect people.”--Dr. B R Ambedkar
Ambedkar Jayanti 2021 quotes
"Political tyranny is nothing compared to the social tyranny and a reformer, who defies society is a more courageous man than a politician who defies government." — Dr. B R Ambedkar
“Constitutional morality is not a natural sentiment. It has to be cultivated. We must realize that our people have yet to learn it. Democracy in India is only a top-dressing on an Indian soil which is essentially undemocratic.”---Dr. B R Ambedkar
“I like the religion that teaches liberty, equality, and fraternity.”---Dr. B R Ambedkar
Ambedkar Jayanti 2021
"History shows that where ethics and economics come in conflict, victory is always with economics. Vested interests have never been known to have willingly divested themselves unless there was sufficient force to compel them."--Dr. B R Ambedkar
0 Comments