Sponsored

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में की शिरकत- देखें Photo

यूं तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भारत के फेमस कपल में से एक है। इनके फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए पागल रहते हैं परंतु ऐसा बहुत ही कम बार देखने को मिलता है, लेकिन हाल ही में विराट और अनुष्का दोनों क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा के बेटे के जन्मदिन पर एक साथ नजर आए। 

विराट कोहली के दोस्त और क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा के बेटे अनवे के जन्मदिन पर विराट और अनुष्का ने बर्थडे पार्टी में शिरकत की। अनुष्का ने व्हाइट टॉप पहना था और उनके पति ने सफेद टी-शर्ट पहना था। ऋद्धिमान साहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे पार्टी की एक झलक अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।

virat and anushka sharma together at birthday party
PC-@ wriddhi

यह भी पढ़ेंइंस्टाग्राम पर 100 मिलीयन फॉलोअर्स पूरा करने वाले विराट कोहली पहले एशियन सेलिब्रिटी बने

बता दे अभी अनुष्का और विराट दोनों अहमदाबाद में है जहां  विराट कोहली की भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ  टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की थी।

इस बीच, काम के मोर्चे पर अनुष्का शर्मा का प्रोडक्शन ' बुलबुल ' और एक वेब सीरीज ' पाताल लोक पिछले साल रिलीज हुई जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली । 

अनुष्का शर्मा की बात करें तो- पिछले साल रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज बुलबुल (Anushka Sharma’s Production) और पाताल लोक को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा फीडबैक मिला था। 


Post a Comment

1 Comments

  1. The King Casino - Herzaman in the Aztec City
    The casinosites.one King Casino herzamanindir.com/ in Aztec City is the place where you can find and titanium earrings play for real, real money. Enjoy a https://septcasino.com/review/merit-casino/ memorable stay at this one-of-a-kind casino

    ReplyDelete