Sponsored

सोनू सूद को भारी पड़ा शिवरात्रि की शुभकामनाएं देना - ट्विटर पर लोगों ने लगाई फटकार

#whothehellareyousonusood
 (PC-twitter/SonuSood)

यूं तो सोनू सूद लॉकडाउन के समय से काफी जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए सामने आए जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा इज्जत और उनके काम को सराहा गया। लेकिन इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर उन्होंने ट्विटर पर शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कुछ महत्वपूर्ण बातों को कहा जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। 

सोनू सूद ने अपने ट्विटर  हैंडल पर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए यह लिखा कि-”सोनू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भगवान शिव की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मानएं. ओम नमः शिवाय.'

 

 

सोनू सूद के इस ट्वीट को लेकर ट्विटर पर उनके खिलाफ काफी नकारात्मक ट्वीट किए जा रहे हैं। साथ ही उनके नाम से #WhoTheHellAreUSonuSood ट्रेंड कर रहा है। जिससे साफ पता चल रहा है कि लोग उनसे काफी ज्यादा नाराज है। 

उनकी आलोचना में लोगों ने कुछ इस तरह के ट्वीट किए हैं-

 

 

इसके अलावा उनके फैन ने उन्हें सपोर्ट भी दिखाया और आलोचना करने वाले लोगों को सोनू सूद के ट्वीट का मतलब स्पष्ट किया।

यह भी पढ़ें:  शिकायत करने पर Zomato डिलीवरी ब्वॉय ने महिला के नाक में मारा मुक्का

सोनू सूद  ने लॉकडाउन के वक्त काफी सारी लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी, इसके अलावा उन्होंने लोगों के खाने-पीने, दवाइयों आदि बांटने में भी लोगों की मदद की थी। जिसकी वजह से सोनू सूद ने आज भी तमाम सारे लोगों के दिल में अपनी जगह हमेशा के लिए बना रखी है।

Trending Tag :#WhoTheHellAreUSonuSood

Post a Comment

1 Comments

  1. I support you sonu sood sir. I respect you sir. i am you are big fan .

    ReplyDelete