Sponsored

Bumrah-Sanjana Wedding Photos: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से की शादी - देखें तस्वीरें

Bumrah-Sanjana Wedding Photos
 Bumrah-Sanjana Wedding Photos


Bumrah-Sanjana Wedding Photos: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोमवार 15 मार्च को गोवा में संजना गणेशन से शादी कर ली। 

हालांकि बुमराह (Bumrah) की तरफ से ' शादी ' के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा में एक अज्ञात जगह पर आज ' सीक्रेट वेडिंग ' (Secret Wedding) सेरेमनी हो रही है । जिसमें केवल कुछ करीबी परिवार के सदस्य  और खास मित्र विवाह समारोह में शामिल होने वाले हैं ।

बुमराह (Bumrah) की आईपीएल की तरफ मुंबई इंडियंस ने शादी समारोह की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट  करके उनकी शादी की घोषणा की। शादी की पहली तस्वीर जसमीत बुमराह ((Jasprit Bumrah)) के टि्वटर हैंडल पर शेयर की गई थी। 

Bumrah-Sanjana Wedding Pics
 Bumrah-Sanjana Wedding Pics


 यह भी देखें: देखिए जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी की Videos और Photos- All NEW

ट्विटर पर यह पोस्ट किया

 बुमराह (Bumrah) ने ट्विटर पर भी अपनी शादी की अपडेट देते हुए यह पोस्ट किया ““Love, if it finds you worthy, directs your course. Steered by love, we have begun a new journey together. Today is one of the happiest days of our lives and we feel blessed to be able to share the news of our wedding and our joy with you."

 

मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं

सूत्रों के अनुसार बुमराह (Bumrah) की शादी गोवा में होने वाले निजी समारोह में 20-25 से ज्यादा मेहमान शामिल नहीं होंगे। शादी में किसी को भी अपने फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी। 


संजना गणेशन कौन है? Who is Sanjana Ganesan ?

संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) और अन्य चैनलों के लिए क्रिकेट प्रस्तोता रही हैं । उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2014 में  MTV के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला (Splits villa) से की थी। 

Sanjana Ganesan marriage photos
Sanjana Ganesan (PC-IG/sanjanaganesan)

#BumrahSanjanaWeddingPhotos  #SanjanaGanesanWeddingPhotos

यह भी पढ़ें: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी खान का बड़ा खुलासा



Post a Comment

0 Comments