Sponsored

Sapna Chaudhary Latest Viral Video -कंजूस पति मिलने पर करी शिकायत- पूरा वीडियो देखें

Sapna Chaudhary latest viral video on social media
Sapna Chaudhary (PC-itssapnachoudhary)

Delhi: हरियाणा की जानी मानी डांसर और सिंगर सपना चौधरी हमेशा ही अपने बेहतरीन डांस के अंदाज से सुर्खियों में छाई रहती है। सपना चौधरी का गाना रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ जाता है। सपना चौधरी ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी छाई रहती है। इसी दौरान सपना चौधरी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी कंजूस पति मिलने की शिकायत कर रही है। 

Sapna Chaudhary latest viral video
Sapna Chaudhary(pc-itssapnachoudhary)

पंजाब और हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसका कैप्शन उन्होंने batau kanjoos  दिया है। इस वीडियो में सपना batau kanjoos गाने पर एक्सप्रेशन देदी नजर आ रही है। सपना का वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद और शेयर किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो में 90 हजार से ऊपर लाइक आ गए हैं।

सपना चौधरी का लेटेस्ट वायरल वीडियो देखें: batau kanjoos 


हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना पायल चांदी की (Payal Chandi Ki) 9 मार्च को रिलीज हो गया है। इस गाने में वह हरियाणवी लुक के साथ नजर आई है। सपना का यह गाना भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब में अभी तक वीडियो पर 4.3 मिलियन से भी ज्यादा न्यूज़ आ गए हैं। इस गाने पर संगीत Aman Jaji ने दिया है,  गीत के बोल Mukesh Jaji द्वारा लिखे हैं  और Renuka Panwar ने अपनी खूबसूरत आवाज में इस गाने को गाया है।


सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री के अलावा, उन्होंने भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री मे भी अपना जलवा दिखाया है। बॉलीवुड मूवी दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ (2019) फिल्म से डेब्यू करने वाली सपना चौधरी टीवी पर आने वाले शो बिग बॉस Season 11 का भी हिस्सा बन चुकी है।

यह भी पढ़ें: Roohi Movie Full Download /Review 

Sapna Chaudhary latest viral video
Sapna Chaudhary(pc-itssapnachoudhary)


Post a Comment

0 Comments