1991 से 1998 बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह और कामयाबी हासिल करने के बाद एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) काफी चर्चा में रही थी। वहीं सोमी अली बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ 8 साल रिलेशनशिप में भी रही। कराची में जन्मी सोमी अली ने 1999 में बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कहा और अपनी आगे की पढ़ाई के लिए फ्लोरिडा (Florida) चले गई।
Somy Ali (PC-realsomyali) |
हाल ही में सोमी अली (Somy Ali) फिर से सुर्खियों में नजर आए हैं। उनके एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर बात की।
इंटरव्यू में यह बताया
हालांकि सोमी अली ने इस सेक्सुअल अभी उसके बारे में पहले भी सोशल मीडिया के जरिए बताया था। लेकिन Peeing Moon के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस घटना पर दोबारा से बात की। उन्होंने बताया कि जब वह 5 साल की थी तब पाकिस्तान में तीन बार उन्हें सेक्शुअली एब्यूज किया गया था। वही 9 साल की उम्र में चौकीदार ने उन्हें मॉलेस्ट किया था। अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताने के बाद इस बात पर एक्शन लिया गया था। आगे उन्होंने बताया कि 14 वर्ष की उम्र में उनके साथ रेप किया गया था।
Somy Ali Full Interview
माता पिता ने मना किया लोगों को बताने से
सोमी अली ने जब इस घटना को अपने माता-पिता के साथ शेयर किया तो उनके पेरेंट्स ने इस बात को छुपाने के लिए कहा। सोमी ने कहा कि मैं कई सालों तक यह सोचती रही कि क्या मैंने कुछ गलत किया ?
माता-पिता की तरफ से ज्यादा साथ ना मिलने की वजह से सोमी ने एक एनजीओ ज्वाइन किया जो रेप पीड़ितों की मदद करता है, और तभी से सोमी अपने साथ हुई इस घटना को लेकर खुलकर बात करती है।
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने join किया ट्विटर ट्रेंड- #saynotobollywood
सोमी अली के करियर की कुछ बड़ी फिल्में
सोमी अली ने अपने बॉलीवुड करियर में 9 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिनमें से- खिलडी (1992), यार गद्दार (1994), आंदोलन (1995), और माफिया (1996) जैसी हिट फिल्मों के लिए उन्हें आज भी सराहा जाता है।
0 Comments