Sushant Singh Drugs Case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर चुप्पी के काफी समय बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से इस मामले को लेकर लोगों ने इंसाफ मांगने की बात की है। जिसके तुरंत बाद NCB (Narcotics Control Bureau) ने ड्रग्स जांच से जुड़े मामले में अपनी पहली चार्जशीट जारी की है।
NCB files charge sheet against Reha Chakraborty incl 32 others in the drug case |
NCB (Narcotics Control Bureau) ने शुक्रवार (5-मार्च) को मुंबई की अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित 33 अन्य लोगों के नाम चार्जशीट में दाखिल किए हैं। जिनमें से और लोगों के नाम सैमुअल मिरांडा, कैजान इब्राहिम, सूर्यदीप मल्होत्रा, बासित परिहार, अब्बास लखानी, करण अरोड़ा, जैद वैलात्रा, और गौरव आर्या हैं।
NCB ने पिछले जून में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तहकीकात शुरू की थी । जिसमें रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती दोनों को ड्रग्स मामले के तहत गिरफ्तार किया था। लेकिन बाद में उन दोनों को जमानत दे दी गई थी।
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू पर IT छापे
एजेंसी का यह दावा है की उनके हाथ लगे डिजिटल डाटा जैसे- कॉल रिकॉर्डिंग, व्हाट्सएप चैट, लोकेशन टैग, वीडियो और कुछ उपकरण सबूत के तौर पर उनको निश्चित रूप से दोषी होना ठहराते हैं।
फिलहाल आपको बता दें कि 33 लोगों के नाम चार्जशीट में दाखिल किए हैं जिसमें से अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के बयान भी इस चार्जशीट में दाखिल है पर इनको आरोपी नहीं बनाया गया है।
0 Comments