Prafull Billore (ig/prafullmbachaiwala) |
प्रफुल्ल बिल्लौर (Prafull Billore) को आज सभी लोग 'एमबीए चायवाला' (MBA Chaiwala) के नाम से जानते हैं।
छोड़ दी MBA की पढ़ाई
प्रफुल्ल ने अपने करियर में कैट की परीक्षा शुरू की थी लेकिन, परीक्षा में अच्छे परिणाम न मिलने के कारण उन्होंने पढ़ाई को छोड़ने का फैसला किया और सड़कों पर चाय बेचना शुरू कर दिया। प्रफुल्ल चंद्र बाद से अपना एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे तब वह एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जॉब किया करते थे। लेकिन पढ़ाई छोड़ने के बाद वह चाय बेचने लगे और बाद में उन्होंने फैसला लिया कि वह खुद कि अपनी चाय की दुकान खोलेंगे।
Prafull Billore (ig/prafullmbachaiwala) |
माता-पिता ने किया विरोध
अपने चाय के धंधे के पहले दिन सिर्फ एक ही चाय भेज पाया लेकिन वह किस से निराश नहीं हुआ बल्कि मुझ से लगातार प्रयास करता गया और समय के साथ-साथ उसकी चाय की दुकान काफी अच्छी चलने लगी। प्रफुल्ल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने जब अपना एमबीए छोड़ा और अपने एक आइडिया के बारे में अपने परिवार वालों को बताया तो उन्होंने इसका विरोध किया। यहां तक कि उनके दोस्त भी उनका मजाक बनाया करते थे।
Prafull Billore (ig/prafullmbachaiwala) |
सिंगल के लिए फ्री चाय
बाद में उन्होंने अपनी दुकान पर ओपन माइक सेशन और बुक ड्राइव का आयोजन शुरू किया। वेलेंटाइन डे पर उनकी ' सिंगल के लिए फ्री टी ' वायरल हो गई और वहां आसपास के सभी सिंगल्स उनकी दुकान पर गए । वह तब प्रसिद्ध हो गया और शादियों में चाय परोसने के आदेश मिलने लगे।
प्रफुल्ल ने अपनी चाई की दुकान की मार्केटिंग के लिए ओपन माइक सेशन करना शुरू कर दिया। 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर उनकी सिंगल के लिए फ्री चाय काफी ज्यादा वायरल हो गई थी। वैलेंटाइन डे पर सभी सिंगल लोगों को उन्होंने फ्री में चाय का प्रस्ताव दिया,और उसी दिन से प्रफुल्ल की चाय सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा वायरल हो गई जिससे उन्हें और ज्यादा लोकप्रियता मिलने लगी।
Prafull Billore (ig/prafullmbachaiwala) |
पूरे भारत में है फ्रेंचाइजी
2 साल के बाद चाय के बिजनेस में कामयाबी मिलने के बाद प्रफुल्ल ने अपना कैफे खोला है जिसकी पूरे भारत में फ्रेंचाइजी है। प्रफुल्ल को IIM द्वारा आमंत्रित किया गया था जिसमें उन्होंने कहा की आज के वक्त में डिग्री से ज्यादा ज्ञान मायने रखता है। आगे उन्होंने कहा कि मैं एक चाय वाला हूं और मैं जो भी काम करता हूं उसके प्रति प्रेम रखता हूं।
साथ ही TEDx MDI Gurugram और Josh Talks में भी अपने जीवन की सफलता के बारे में बता कर लोगों को प्रेरित किया।
0 Comments