2018 में रिलीज अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म सत्यमेव जयते की बड़ी कामयाबी के बाद जॉन अब्राहम सत्यमेव जयते 2 का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे (Radhe) से एक दिन पहले 13 मई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Satyameva Jayate 2 is set to release on 13 May 2021 |
Satyameva Jayate रिलीज डेट
जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) की रिलीज डेट को घोषित कर दिया गया है यह फिल्म 13 मई 2021 को रिलीज होगी। हालांकि फिल्म को पहले सलमान खान (Salman Khan) की राधे (Radhe) की रिलीज डेट के साथ रिलीज किया जा रहा था लेकिन बुधवार को इस फिल्म के मेकर्स ने ट्विटर पर शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट पहले घोषित तारीख से 1 दिन पहले रिलीज करने का ऐलान किया।
सत्यमेव जयते 2, जॉन अब्राहम की 2018 में आई सत्यमेव जयते का सीक्वल है फिल्म में एक्शन, ड्रामा, डायलॉग भरे पड़े हैं। फिल्म में गौतमी कपूर, साहिल देर, अनूप सोनी, दिव्या खोसला और अन्य सितारे देखने में नजर आएंगे।
जॉन अब्राहम ने किया शेयर
आज 17 मार्च को जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर हैंडल पर सत्यमेव जयते 2 का पोस्टर रिलीज करके फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया। फिल्म के पोस्टर में जॉन अब्राहम को खुद के खिलाफ खड़ा दिखाया हुआ है। सत्यमेव जयते 2 के पोस्टर के अनुसार जॉन अब्राहम के दो किरदारों में दिखाया गया है, एक सिपाही और एक उनका प्रतिनिधित्व। दोनों किरदारों का नाम सत्य और जय है, जॉन अब्राहम ने अपने ट्वीट के कैप्शन में यह लिखा-
सत्यमेव जयते 2 की टीम ने एक नया पोस्टर शेयर करते हुए संशोधित रिलीज डेट का खुलासा किया, जिसमें जॉन अब्राहम को खुद के खिलाफ खड़ा दिखाया गया है । जबकि एक एक सिपाही अवतार में है, दूसरे के भीतर अपने ग्रे पक्ष का प्रतिनिधित्व करने लगता है । दोनों पात्रों का नाम सत्या और जे है, अब्राहम के ट्वीट के अनुसार, यह पढ़ें, "“This EID it’s SATYA vs JAY as LADENGE iss SAAL, Dono BHARAT MAA KE LAAL!”
This EID it’s SATYA vs JAY as LADENGE iss SAAL, Dono BHARAT MAA KE LAAL! #SatyamevaJayate2 releasing this EID on 13th May 2021
— John Abraham (@TheJohnAbraham) March 17, 2021
⁰@iamDivyaKhosla @gautamikapoor1 @Shaadrandhawa @Sahilwalavaid @soniiannup #MilapZaveri pic.twitter.com/tia6q8VhxK
Mumbai Saga रिलीज डेट
वही, जॉन अब्राहम की फिल्म मुंबई सागा 19 मार्च 2021 को रिलीज होने वाली है, यह फिल्म एक्शन क्राइम पर आधारित है फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता कर रहे हैं। मुंबई सागा में जॉन अब्राहम के साथ इमरान हाशमी, सुनील शेट्टी, शर्मन जोशी, प्रतीक बब्बर, रोहित राय, गुलशन ग्रोवर, काजल अग्रवाल साथ में नजर आएंगे।
Mumbai Saga Trailer
यह भी देखे: Bumrah-Sanjana Wedding photos and Videos
0 Comments