Sponsored

गौहर खान के खिलाफ FIR दर्ज - Covid-19 पॉजिटिव होने पर भी चालू रखी शूटिंग

gauahar khan tested covid positive and fir against her for breaking the covid19 protocols
FIR registered against Gauahar Khan for violating covid-19 protocols

अपने पिता के निधन के बाद अभिनेत्री गौहर खान (Gauahar Khan) अब कानूनी मुसीबत में पड़ गई हैं । उन्हें मुंबई पुलिस ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बावजूद एक फिल्म के शूट के लिए बाहर जाकर COVID-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने में उनके खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।

 जब बीएमसी का एक अधिकारी उसके घर पर पहुंचा तो वह अपने घर पर नहीं मिली । नागरिक निकाय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि  कोविड-19 से संक्रमित होने के बावजूद भी अभिनेत्री सार्वजनिक स्थानों पर बाहर जाकर फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बनी। 

 मुंबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में लिखा गया, मुंबई को सुरक्षित रखने में मदद करने से बड़ा कोई ' रोल 'नहीं! एक बॉलीवुड अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसने संगरोध नियमों का उल्लंघन किया और COVID19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद शूटिंग करने  गई।

गौहर खान के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी, 51 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है ।

गौहर खान 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर', 'इशाकजादे' और 'बेगम जान' जैसी हिट बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का बड़ा खुलासा

Post a Comment

0 Comments