Aadhaar-Pan Link Status : कुछ सेवाओं के लिए आधार नंबर को स्थायी खाता संख्या (PAN) से जोड़ना अनिवार्य है। सरकार द्वारा Aadhaar को PAN से लिंक करवाने के लिए 31 मार्च 2021 तक का समय दिया हुआ है। अगर आप अपने आधार को बैंक से लिंक नहीं करवाएंगे तो आपका PAN निष्क्रिय कर दिया जाएगा, जिसकी वजह से आप वित्तीय लेनदेन, डीमैट खाता, नया बैंक खाता, बैंकिंग लेनदेन आदि सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे ।
यह भी पढ़ें : Aadhar-PAN Link: 31 मार्च तक Aadhaar-Pan लिंक कराना जरूरी नहीं तो भरना पड़ेगा ₹1000 जुर्माना
यदि आपने अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवा दिया है तो अपना Aadhaar-Pan Link status देखने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें:
Step 1: सबसे पहले अपने इंटरनेट ब्राउज़र पर इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं यहां क्लिक करें-
Direct link- Aadhaar Pan link status link
Step 2: अपना PAN और 12 अंकों का आधार नंबर सही से दर्ज़ करे.
Step 3: View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें ।
Step 4: Aadhaar-PAN link का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगा ।
SMS सुविधा के माध्यम से अपना आधार-पैन लिंकिंग का स्टेटस जानने के लिए दिए गए दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े-
इसके लिए, उपयोगकर्ताओं को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एक SMS भेजना होगा-
UIDPAN< 12 डिजिट का आधार नंबर> < 10 डिजिट का PAN Number> लिखकर 567678 या 56161 पर SMS भेजे
आपका आधार - पैन लिंकिंग का स्टेटस मैसेज के द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा..
0 Comments