Sponsored

भूल कर भी मत करना अपने स्मार्टफोन में ये 7 गलतियां - Mistakes You should Avoid Doing With Your Smartphone

दोस्तों आज के वक्त पर हर किसी के पास स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन के बढ़ते दौर में हम लोगों ने इसको अपने जीवन में अहम भूमिका दे रखी है। आज के वक्त हम अपने आधे से ज्यादा काम स्मार्टफोन के जरिए ही पूरा कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता  है कि जाने अनजाने में आप बहुत सारी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज हम ऐसी ही 7 गलतियों के बारे में बात करने वाले हैं जिनको आपने अपने स्मार्टफोन पर कभी नहीं करना चाहिए।

Mistakes You should Avoid Doing With Your Smartphone
Mistakes You Should Avoid Doing With Your Smartphone


1)  लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन अपडेट ना करना

हमेशा ध्यान रखें जब कभी भी आपके फोन में अपडेट का नोटिफिकेशन आए तो उसे हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें। ऐसा करने से आपको एंड्राइड की अपडेटेड सिक्योरिटी मिलेगी जिससे आपका मोबाइल हैक होने से बचेगा।

2) थर्ड पार्टी की एप्लीकेशन डाउनलोड करना

अक्सर लोग अपने स्मार्टफोन में APK फाइल डाउनलोड कर लेते हैं जिसकी वजह से उनके फोन में कई तरीके के spyware और malware भी इंस्टॉल हो जाते हैं। यह malwares  आपके मोबाइल पर पूरा कंट्रोल रखकर आप के फोन से डाटा चुरा लेते हैं।

 हमेशा ध्यान रखें कि थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को कभी भी डाउनलोड ना करें और हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

3) स्ट्रांग लॉक पासवर्ड  ना लगाना

 दोस्तों भले ही आपको फिंगरप्रिंट लॉक और फेस लॉक एक स्मार्ट लॉक लगता हो पर आज के वक्त पर उनको आसानी से बाईपास किया जा सकता है। इसलिए हमेशा अपने स्मार्टफोन के लिए 6 डिजिट का पासवर्ड लगा के रखें। 

4) Apps इंस्टॉल करते वक्त permission और Terms & conditions ना पढ़ना

एक रिपोर्ट के अनुसार 50% से ज्यादा लोग एप्स को इंस्टॉल करते वक्त परमिशन और टर्म्स एंड कंडीशन  पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते। दोस्तों यह आपके लिए बहुत जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि आप किस ऐप को कौन-कौन सी permission दे रहे हैं।अगर आपको किसी आप की परमिशन देने पर संदेह हो तो ऐसी एप्स को इंस्टॉल न करें।

5) पुरानी और अनयूज़्ड ऐप को डिलीट ना करना

अगर आपके फोन में कोई ऐप ऐसी ऐप है जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते तो उसे अपने फोन से डिलीट करें। साथ ही अगर किसी ऐप का लेटेस्ट अपडेट आता है तो उसको गूगल प्ले स्टोर से उसे जरूर अपडेट करें।

यह भी पढ़ें: Asus ROG 5 Series -18GB RAM- Price and Specs

6) अलग-अलग चार्जर का इस्तेमाल करना

दोस्तों हमेशा अपने फोन को चार्ज करने के लिए अच्छी क्वालिटी चार्जर का ही इस्तेमाल करें या फिर आपके फोन के साथ जो चार्जर आया है हमेशा उसी से अपने स्मार्टफोन को चार्ज करें। 

7) काफी दिनों तक फोन रीस्टार्ट ना करना

दोस्तों फोन को रीस्टार्ट/ रिबूट करने से फोन में मौजूद टेंपरेरी डाटा और कैश फाइल (CACHE FIFLES)  डिलीट हो जाती है जिसकी वजह से आपके फोन  बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसलिए हफ्ते में एक बार अपने फोन को जरूर से रीस्टार्ट/ रिबूट जरूर करें।

यह भी पढ़ें: अपना बैंक अकाउंट खाली होने से बचाएं -तुरंत डिलीट कीजिए यह मोबाइल एप्स

Post a Comment

0 Comments