Atif Aslam turns out to 38 today |
गायक आतिफ असलम (Atif Aslam) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करोड़ों चाहने वालों को उन्होंने यूट्यूब पर ऑनलाइन पार्टी के लिए इनवाइट किया। यह ऑनलाइन पार्टी उनके यूट्यूब चैनल Atif Aslam पर शाम 5:00 PST बजे से ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी।
आतिफ असलम के यूट्यूब चैनल से डायरेक्ट जुड़ने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक कीजिए।
आतिफ असलम का जन्म पाकिस्तान के वजीराबाद मैं एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके करियर की बात करें तो बचपन से ही उन्हें संगीत और क्रिकेट में रुचि थी। कॉलेज के समय से ही वे म्यूजिक कंपटीशन में भाग लेने लगे, लोगों और दोस्तों द्वारा उन्हें काफी सराहा गया। जिसके बाद वह म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने में जुट गए। आतिफ ने कई बार इंटरव्यू में बताया है कि नुसरत फतेह अली खान के संगीत से वे ज्यादा प्रेरित हुए हैं।
आतिफ ने 2003 में अपने खुद के म्यूजिक बैंड ‘जल’ (Jal) की शुरुआत की और अपना पहला गाना आदत (Aadat) रिलीज किया। यह गाना इतना ज्यादा वायरल हुआ कि आज भी लोग इसे खूब पसंद करते हैं।
Atif Aslam (PC-IG/atifaslam) |
अपने करियर में उन्होंने कई सारे सुपरहिट बॉलीवुड गाने जैसे- Dil Diyan Gallan, Kuch Is Tarah, Tera Hone Laga Hoon, Tu Jaane Na, Aadat, Tere Bin, Jeena Jeena दिए हैं। इसके अलावा उन्हें 2007 में बेस्ट एल्बम के तहत उनकी एल्बम दूरी के लिए 6th Lux Style Awards से नवाजा गया।
इसके अलावा आतिफ असलम ने पाकिस्तानी मूवी बोल (2011) में लीड एक्टर के रूप में नजर आए थे इसके अलावा आतिफ में कई सारे टीवी रियलिटी शो में हिस्सा लिया है।
यह भी पढ़ें: मनोज वाजपेयी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए- फिल्म डिस्पैच की शूटिंग को रोका
0 Comments