Sponsored

एंड्रॉयड मैलवेयर अलर्ट! अपना बैंक अकाउंट खाली होने से बचाएं -तुरंत डिलीट कीजिए यह मोबाइल एप्स

आज के वक्त पर गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के करोड़ों यूजर्स है। यूजर की सुरक्षा को लेकर गूगल अपने तरह-तरह के अपडेट जारी करते रहता है। पिछले साल ही गूगल ने प्ले स्टोर से काफी सारे एप्स को हटाया था जिसमें तरह-तरह के मैलवेयर पाए गए थे। अभी हाल ही में  Check Point Research, के अनुसार Clast82 नाम का एक मैलवेयर गूगल प्ले स्टोर की 8 एप्स पर मौजूद है। 

Clast82 malware on google play store delete these 8 apps right now
Android Malware Alert

यह मैलवेयर इस तरह से बनाया गया है कि गूगल प्ले स्टोर के गूगल प्ले प्रोटेक्ट को भी यह आसानी से बाईपास करके यूजर के मोबाइल पर पूरा नियंत्रण पा लेता है।  Clast82 मैलवेयर का मकसद आपकी बैंक से जुड़े एप्स से सारी जानकारी निकालना है।

यह  मैलवेयर Alien Bot Banker नामक  एक दूसरे मैलवेयर को आपके सभी बैंक से जुड़े ऐप्स में डाल देता है जिसकी मदद से ओटीपी और टू स्टेप वेरीफिकेशन जैसी सिक्योरिटी को भी यह आसानी से बाईपास कर लेता है। अब आपके मोबाइल पर पूरा नियंत्रण इनके पास आसानी से आ जाता है जिसकी मदद से यह आपके बैंक अकाउंट से सारे पैसे उड़ा लेते हैं।

 शोधकर्ताओं ने गूगल प्ले स्टोर से आठ ऐसे एप्स  के नाम जारी किए हैं जिनमें यहां मैलवेयर पाया गया है। अगर आपके एंड्राइड मोबाइल में  इन एप्स में से कोई भी ऐप है तो उसे तुरंत अनइनस्टॉल कीजिए।

1) Cake VPN  (com.lazycoder.cakevpns)

2) Pacific VPN (com.protectvpn.freeapp)

3. eVPN (com.abcd.evpnfree)

4. QR/Barcode Scanner MAX (com.bezrukd.qrcodebarcode)

5. BeatPlayer (com.crrl.beatplayers)

6. Music Player (com.revosleap.samplemusicplayers)

7. tooltipnatorlibrary (com.mistergrizzlys.docscanpro)

8. QRecorder (com.record.callvoicerecorder)


अतः हम आपसे यह रिक्वेस्ट करते हैं कि अगर आपके  या आपके किसी परिवार के सदस्य के एंड्राइड मोबाइल में इनमें से कोई भी ऐप मौजूद है तो उसे तुरंत डिलीट कीजिए।  

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि  और लोग भी  जागरूक बने और इस खतरनाक मैलवेयर से होने वाले नुकसान से बच सकें।

Post a Comment

1 Comments