15 फरवरी 2021 को अभिनेत्री दिया मिर्जा ने वैभव रेखी के साथ विवाह संपन्न किया था। इन दिनों वे हनीमून मनाने के लिए मालदीव गई है जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया।
Dia Mirza (ig/diamirzaofficial) |
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने अपने मालदीव वेकेशन से कई खूबसूरत नजारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है । जिसमें वह लंबी सफेद ड्रेस और टोपी पहने नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में अपनी सौतेली बेटी समायरा के साथ हैं।
यह भी पढ़ें : Dia Mirza second marriage photos and videos
एक फोटो कैप्शन में उन्होंने यह लिखा-"Cast Away let’s play. Our #JAMoment on a secluded island in the sun! What fun."
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ दूसरे शादी की थी ।
दीया ने इससे पहले अक्टूबर 2014 में फिल्म प्रोड्यूसर साहिल सांघा से शादी की थी । हालांकि, दोनों ने 11 साल की रिश्ते के बाद 2019 में सोशल मीडिया पर अलग होने का ऐलान किया था।
Diya Mirza Second Wedding Photos
दीया मिर्जा के प्रोफेशनल वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार तापसी पन्नू स्टारर फिल्म थप्पड़ (2020) में नजर आई थी। इसके अलावा आजकल में तेलुगु फिल्म Wild Dog की शूटिंग में व्यस्त है।
0 Comments