उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के भोजपुर इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यह घटना एक वीडियो द्वारा सामने आई है। इस वीडियो में एक युवक है जो शादी समारोह में रोटी बनाने के बाद उन पर थूकता है। इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो रही है।
शादी समारोह में खाना बनाने से पहले रोटी पर थूकता था |
फिलहाल इस युवक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
वीडियो देखें :
#Viralvideo: Man spits on rotis before cooking at wedding in #Ghaziabad, arrested
— DNA (@dna) March 13, 2021
Read for more detailshttps://t.co/edO8prGeU5 pic.twitter.com/7rtTGcEDef
हालांकि पिछले महीने 16 फरवरी 2021 में ऐसी ही एक और घटना मेरठ के अरोमा गार्डन गढ़ रोड इलाके की सामने आई थी। जिसमें उस शख्स ने अपना खुद का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। उस शख्स का नाम नौशाद बताया गया था। हालांकि पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 269, 270, 118 और कोविड-19 महामारी अधिनियम की धारा 03 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।
Source: DNA India Report
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री गौहर खान के खिलाफ FIR दर्ज- किया कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी का नया Monk अवतार, लोग हो गए हैरान
0 Comments