अहमदाबाद के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम सरदार पटेल स्टेडियम का नाम आज बदल कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख दियागया है। यह नाम देश के प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया है।
Narendra Modi Stadium |
इसका उद्घाटन आज बुधवार (24-फेब्रुवारी-2021) को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने किया। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरण रिजिजू जी भी शामिल थे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस स्टेडियम का निर्माण 1982 में किया गया था तब इस स्टेडियम का नाम सरदार पटेल के नाम पर रखा गया था। और इस में सिर्फ 49,000 लोगों के बैठने की क्षमता थी।इस स्टेडियम के पुनः निर्माण पर विचार गुजरात क्रिकेट संघ (Gujrat Cricket Association) के अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी ने 2014 में किया था जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। यह नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट था, वह चाहते थे की इस पुराने स्टेडियम को दोबारा से बनाया जाए जो की दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हो।
63 एकड़ में फैले इस स्टेडियम को 800 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया हैं । दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट
स्टेडियम की क्षमता 1.32 लाख लोगो की है। सरल भाषा में बोले तो एक साथ इस में 1.32 लाख लोग बैठ कर खेल का
लुफ्त उठा सकते है।
वर्तमान में यह विश्व का एकमात्र क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें खिलाड़ियों के लिए चार ड्रेसिंग रूम की सुविधा दी गई हैं। साथ ही मुख्य मैदान पर 11 केंद्र पिचों (center-pitches) के साथ यह दुनिया का एकमात्र स्टेडियम है।
आपको बता दें कि आज से ही भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट (day-night) क्रिकेट मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जाना है। और पिछले साल आज ही के दिन (24-Feb-2020) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमस्ते ट्रंप इवेंट को होस्ट भी इसी स्टेडियम में किया था।
0 Comments