आखिर Gangubai Kathiawadi कौन है ? यह सवाल आप लोगों के ज़हन में भी जरूर आया होगा जब आपने आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म Gangubai Kathiawadi का टीज़र देखा होगा।
Gangubai ki kahani |
गंगूबाई काठियावाड़ी कौन थी ?
गंगूबाई काठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। लेकिन गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र की निवासी होने के कारण लोगों ने उनको गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से बुलाते थे। बचपन से ही गंगूबाई का सपना मुंबई जाकर फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री बनना था।
Gangubai Kathiawadi |
Gangubai Kathiawadi Ki Kahani
गंगूबाई काठियावाड़ी के जीवन की कहानी दुखों से भरी तो है ही पर मुश्किल हालातों में भी हमें अपने जीवन में हिम्मत से काम लेने की प्रेरणा देती है।
जब गंगूबाई 16 साल की थी तो उन्हें उनके पिताजी के अकाउंटेंट रामनिक लाला से प्यार हो जाता है । वह दोनों भाग कर मुंबई चले जाते हैं और शादी कर लेते हैं। रामनिक लाला गंगूबाई को मुंबई लाकर अभिनेत्री बनने के झूठे ख्वाब दिखाता है और अंत में उसे धोखा देकर ₹500 में कोठे पर बेच देता है।
अपनी किस्मत से लाचार गंगूबाई में बहुत ही कम उम्र में वेश्यावृत्ति को अपना जीने का जरिया बना लिया।
धीरे धीरे गंगू कमाठीपुरा में सबसे ज्यादा चर्चा में आने लगी और सबसे चर्चित सेक्स वर्कर बन गई।
उसी दौरान करीम लाला की गैंग के एक व्यक्ति ने गंगूबाई के साथ ज़बरदस्ती कर उसका रेप किया। तब गंगूबाई की मदद करने के लिए किसी ने भी उसका साथ नहीं दिया, तो इंसाफ मांगने के लिए वो खुद लाला से मिलने पहुंच गई। गंगूबाई की इस बात को सुनकर करीम भावुक हो जाता है और वह गंगूबाई से वादा करता है कि वो उसे इंसाफ जरूर दिलाएगा। इसके बाद वह करीम की कलाई में राखी बांधकर उसको अपना भाई बना देती है और धीरे धीरे वह कमाठीपुरा की पूरी कमान अपने हाथों में ले लेती है। ।
गंगूबाई ने हमेशा सेक्स वर्कर के हक में अपना योगदान दिया साथ ही उन्होंने बहुत सारे अनाथ बच्चों को गोद भी लिया था।
अब बात करें निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी जिसे सिनेमाघरों में 30 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में गंगूबाई काठियावाड़ी का पात्र आलिया भट्ट ने निभाया है। आज इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में आलिया भट्ट के किरदार के किरदार को खूब सराहा जा रहा है।
आलिया भट्ट के इस फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया जिसको ऑडियंस वाला खूब पसंद किया जा रहा है।
Tags : Gangubai Kathiawadi की कहानी in hindi #aliabhatt #gangubaikathiawadi
0 Comments