Sponsored

15 मई तक WhatsApp की पॉलिसी को करना होगा एक्सेप्ट नहीं तो अकाउंट होगा इनएक्टिव

WhatsApp new privacy update: पिछले साल से ही व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी बवाल मचा है, अभी व्हाट्सएप के नए अपडेट के अनुसार WhatsApp ने व्हाट्सएप यूज़र को उसकी प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने की तारीख 15 मई कर दी है।

whatsapp-new-privacy-policy-update-2021
PC-Pexels

WhatsApp की पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए आपके पास व्हाट्सएप के अंदर एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें कंपनी के पॉलिसी लिखी गई होगी,  उस पॉलिसी को पढ़कर अगर आप उससे सहमत होते हैं तो आप  उसको एक्सेप्ट  कर सकते हैं। यह नोटिफिकेशन जल्दी आपको अपने व्हाट्सएप पर मिल जाएगा जिससे आपको 15 मई तक एक्सेप्ट करना होगा।

यह भी पढ़े- LG  ने लांच किए अपने तीन नए मिड रेंज रेडिमेंट के स्मार्टफोन शुरुआती कीमत 13,490

 अगर आप 15 मई तक इसे एक्सेप्ट नहीं करेंगे तो व्हाट्सएप के द्वारा आप को कुछ दिनों के लिए कॉल और नोटिफिकेशन तो आएँगे लेकिन आप किसी को भी मैसेज भेज नहीं पाएंगे ना ही किसी के मैसेज पढ़ पाएंगे।और जल्दी कुछ दिनों के बाद आपका अकाउंट इन एक्टिव हो जाएगा।

15  मई से पहले यूज़र को अपने अकाउंट का बैकअप लेने का ऑप्शन दिया जाएगा यह ऑप्शन दोनों एन्ड्रॉयड और iOS दोनों के लिए रहेगा और जिसे 15 मई के बाद हटा दिया जाएगा ।

whatsapp-new-privacy-policy-update-2021
PC-pexels

हालांकि आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने यह बताया है कि इससे नॉर्मल यूज़र की चैट/मैसेजेस बिल्कुल सुरक्षित  रहेंगे क्योंकि व्हाट्सएप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है  जिसका मतलब यह है कि अगर आप किसी को मैसेज भेजते हैं तो वह मैसेज सिर्फ आपको और आप जिसको भेज रहे हैं उन दोनों के बीच ही रहेगा मतलब उसे कोई और नहीं पढ़ सकता ना ही व्हाट्सएप । 

व्हाट्सएप  की इस पॉलिसी को लेकर मुख्य उद्देश्य यह है कि वह अपनी कंपनी फेसबुक के साथ व्हाट्सएप  बिज़नेस यूज़र का डाटा शेयर करेगा जिस के जरिए  वह लोगों को उनके  इंट्रेस्ट के अनुसार विज्ञापन दिखा सके।

TAGS- WhatsApp new policy update

Post a Comment

2 Comments