Sponsored

सैमसंग का नया मिड रेंज फोन Galaxy F62 भारत में हुआ लॉन्च- जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

₹ 23,999 की कीमत में यह फोन भारत में आज लॉन्च हो चुका है, फोन में 64MP का quad  प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है।

samasung-galaxy-f62-price-and-specifications
Samsung Galaxy F62 

सैमसंग का नया  मिड रेंज फ़ोन  गैलेक्सी F62 को आज भारत में लॉन्च कर दिया है, 22 फरवरी 2021 दोपहर 12:00 बजे  को यह फोन सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा, ऐसे में अगर आप यह फोन ख़रीदने का सोच रहे हैं तो आप सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.samsung.com/in/) पर विजिट करके ख़रीद सकते हैं, साथ ही साथ यह फोन आपको फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल स्टोर पर भी मिल जाएगा और ऑफलाइन मोबाइल रिटेलर से भी खरीद सकते है।

इस फोन में Exynos 7nm का चिप-सेट दिया हुआ है, फोन की बैटरी 7000 एमएएच की दी हुई है जो 25 W USB Type-C के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  फोन में तीन कलर वेरिएंट दिए हुए हैं--लेज़र ब्लू,  लेज़र ग्रीन  और लेज़र ग्रे।

यह भी पढ़े: Realme चीपेस्ट 5G स्मार्टफोन प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy F62 Camera Quality

फोन की स्क्रीन 6.7-inch sAMOLED के साथ आती है। फोन में  प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का quad कैमरा दिया हुआ है,( 5MP मैक्रो लेंस, 12 MP अल्ट्रा वाइड लेंस and a 5MP डेप्थ सेंसर) और फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया हुआ है।

Samsung Galaxy F62 Price

क्या फोन आपको दो वेरिएंट पर मिल जाएगा -

 6GB RAM और 128GB  इंटरनल स्टोरेज  जिसकी कीमत है मात्र ₹23,999 

8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज   जिस का मूल्य है ₹25,999

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड यूजर्स  को 2500 रुपए का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। 

Tags : #samsungf62 #samsungf62priceinindia  #samsunggalaxyf62priceinindia

Post a Comment

0 Comments