11 मार्च को रिलीज़ होने वाली हॉरर कॉमेडी मूवी जिसमें मुख्य किरदार निभा रहे हैं राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की मूवी का नाम Roohi Afzana से बदलकर रूही कर दिया है, मूवी का ट्रेलर आपको 16 फरवरी को देखने को मिल जाएगा।
Roohi Movie |
पिछले काफी समय से राजकुमार राव की चर्चित फिल्म रूही सुर्खियों पर है, यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी के रूप में दिखाई गई है, फिल्म में हीरोइन का पात्र निभा रही है जान्हवी कपूर, और अपने कॉमेडी पात्र के लिए चर्चित वरुण शर्मा भी इस मूवी में देखने को मिलेंगे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब सिनेमाघरों में अपनी दस्तक देने को तैयार है। पूरी फिल्म उत्तर प्रदेश और मनाली के खूबसूरत नजारों में शूट की गई है ।
वैसे तो यह मूवी पिछले साल ही रिलीज़ होने वाली थी पर कोविड-19 के चलते इस मूवी की रिलीज़ डेट को रोक दिया गया था।
अब इस फिल्म को सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज किया जाएगा और इसका ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज होगा। फिल्म के डायरेक्टर हार्दिक मेहता प्रोड्यूसर दिनेश विजान है, जिसे मैडॉक फिल्म्स और जिओ स्टूडियो के अंतर्गत प्रोड्यूस किया गया है ।
जान्हवी कपूर के अपने इंस्टाग्राम पर इस मूवी से संबंधित एक पोस्ट को शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि "इस भूतिया शादी में सबका स्वागत है।"
2018 की सुपरहिट मूवी स्त्री देने के बाद एक बार फिर से हार्दिक मेहता अपनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही से कितनी कामयाबी हासिल कर पाएंगे यह तो 11 मार्च को मूवी के रिलीज़ होने के बाद ही पता चल पायेगा।
#roohimoviereleasedate #roohimovie #roohimovie2021 #roohimovietrailer
0 Comments