Sponsored

JIO users के लिए खुशखबरी : 749 रुपये में मिलेगा नया ​Jio Phone और 1 साल तक अनलिमिटेड डाटा और फ्री कॉलिंग

रिलायंस जिओ हमेशा से ही अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए काफी सस्ते डाटा प्लांस और ऑफर लेकर आता रहता है। भारत की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने शुक्रवार को इस साल का पहला ऑफर THE NEW JIOPHONE 2021 OFFER  यूजर्स के लिए लॉन्च किया है ।

NEW-JIOPHONE-2021-OFFER
NEW JIOPHONE 2021 OFFER 

इस ऑफर में रिलायंस जिओ ने अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डाटा देने का ऐलान किया है। द न्यू जियोफोन 2021  का फायदा ग्राहक 1 मार्च से ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें: OTT और सोशल मीडिया कि नहीं गाइडलाइन जारी 2021


THE NEW JIOPHONE 2021

रिलायंस जियो ने अपने पॉपुलर फीचर फोन  JIO PHONE के लिए 3 नए ऑफर लॉन्च की है इस, ऑफर में एक ऑफर पुराने कस्टमर के लिए है और दो ऑफर नए कस्टमर के लिए है।

1) नए ग्राहकों के लिए जिओ के  ₹1999  वाले ऑफर में जियो फोन के साथ 2 साल  यानी 24 महीनों तक के लिए अनलिमिटेड फ्री voice कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा ( 2GB/ महीना हाई स्पीड डाटा) दिया जाएगा। 

2) इसके अलावा  ₹1499  के ऑफर में कस्टमर को नए जिओ फोन लेने पर 1 साल के लिए फ्री अनलिमिटेड voice कॉल और अनलिमिटेड डाटा (2GB/ महीना हाई स्पीड डाटा) दिया जाएगा।

3) बात करे पुराने जिओ फोन डिवाइस यूजर की तो उनके लिए जियो ने ₹749 का ऑफर लेकर आया है जिस पर कस्टमर को 1 साल यानी पूरे 12 महीने तक के लिए फ्री अनलिमिटेड voice  कॉल और अनलिमिटेड डाटा (2GB/ महीना हाई स्पीड डाटा) दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: LG W41 और LG W41 Pro  फीचर्स  और प्राइस 

रिलायंस जियो ने ऑफिशियल यह कहा कि इन सभी ऑफर्स को 1 मार्च 2021  से लाइव कर दिया जाएगा और जिओ फोन ग्राहक इन बेहतरीन ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आप रिलायंस जिओ स्टोर या फिर किसी भी रिलायंस रिटेलर के पास जाकर  इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं । 

 रिलायंस जिओ ने कहा है कि भारत को 2जी मुक्त अभियान के अंतर्गत इन ऑफर्स को लांच किया जा रहा है। आपको बता दें कि भारत में जिओ फोन के 10 करोड़  से भी ज्यादा ग्राहक है । 

Tags: NEW JIOPHONE 2021 OFFER 

Post a Comment

0 Comments