MS Dhoni- The untold story में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने वाले संदीप नाहर की आत्महत्या करने की वजह से 15 फरवरी की शाम को मौत हो गई ।
MS-Dhoni-actor-Sandeep-Nahar-suicide |
उन्होंने फेसबुक पर सुसाइड नोट और एक 9 मिनट का वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे वह अपनी निजी जिंदगी से तंग आ चुके हैं , साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी कंचन शर्मा का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन दोनों के बीच भी काफी मन मुटाव रहता है। हांलाकि अभी फेसबुक पर इससे संबंधित उनकी कोई भी पोस्ट और वीडियो उपलब्ध नहीं है । मुबंई पुलिस ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है, हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इसके मौत की वजह पता चल पाएगी। फिलहाल मुंबई पुलिस ने इस पर केस दर्ज कर दिया है और आगे की तहकीकात जारी है ।
संदीप नाहर ने फेसबुक पर क्या शेयर किया?
अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है लाइफ में काफी सुख दुख देखे हर प्रॉब्लम को पेश किया पर आज मैं जिस ट्रॉमा से गुज़र रहा हूं वह बर्दाश्त के बाहर है, मैं जानता हूं कि सुसाइड करना कायरता है मुझे भी जीना था पर ऐसे जीने का भी क्या फायदा जहां सुकून और खुद की इज़्ज़त ना हो। मेरी वाइफ कंचन शर्मा और उसकी मम्मी विनू शर्मा जिन्होंने मुझे ना समझने की कोशिश की मेरी वाइफ हाइपर स्वभाव की है जिसको यह सब नॉर्मल लगता है, हर रोज के क्लेश से अपने परेशान हो गया हूं और अब इस को सहने की मेरे अंदर और क्षमता नहीं है।
संदीप नाहर कौन है?
संदीप नाहर का जन्म 25 सितंबर 1987 को चंडीगढ़ में हुआ था,
32 वर्षीय संदीप नाहर ने MS Dhoni The untold Story(2016) में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था, और अक्षय कुमार की फिल्म केसरिया (2019) में बूटा सिंह के रोल में देखा गया था। AltBalaji की वेब सिरीज़ कहने को हमसफर है मेरी उनका किरदार देखने को मिला था।
संदीप नाहर की पत्नी का नाम कंचन शर्मा है , और गोरेगांव वेस्ट मुंबई में इनका निवास स्थान है। जहां इनको 15 फरवरी 2021 को मृत पाया गया।
#msdhoniactorsandeepnahar #sandeepnaharwife #sandeepnahardeath #sandeepnahar
0 Comments