Sponsored

KGF Chapter 1 के स्टार यश के फैन ने की आत्महत्या- सुसाइड नोट पर लिखी अपनी अंतिम इच्छा

KGF Chapter 1-यूं तो सेलिब्रिटी का क्रेज लोगों में हमेशा बना रहता है, पर हद तो तब हो जाती है कि जब यह क्रेज पागलपन में बदल जाए। ऐसा ही पागलपन आज फिर से देखने को मिला है। KGF chapter 1  के एक्टर यश के एक फैन ने आज आत्महत्या कर लिया।

kgf-fan-commits-sucide
PC (Instagram)

KGF chapter 1 की सफलता के बाद  यश ने खूब नाम  कमाया और पूरे देश में अपने काम के लिए लोकप्रिय हो गए। फिलहाल अभी KGF chapter 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फिल्म इसी साल 16 जुलाई को रिलीज होगी।

लेकिन लोगों के बीच में इस तरह का का पागलपन वाकई में चौंकाने वाला है। रामकृष्ण नाम का यह व्यक्ति ने  कन्नड़ भाषा में एक सुसाइड नोट छोड़ा और खुद को फांसी से लटका दिया। इस व्यक्ति की उम्र 25 साल थी और यह कर्नाटक के  1 जिले के Kodi-doddi नामक गांव का निवासी था।

सुसाइड नोट में उसने अपने मरने का कारण जीवन में असफलता और निराशा को बताया और साथ ही साथ अपनी आखिरी इच्छा लिखी जिसमें वे चाहते थे कि कन्नड़ स्टार यश और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैय्यह उनके अंतिम संस्कार में जरूर आएं। इस खबर का पता चलते ही यश और सिद्दरमैय्यह   वह उसके अंतिम संस्कार में पहुंचे ।और सिद्दरमैय्यह ने अपने ट्विटर पर यह पोस्ट किया।

kfg-fan-commits-suicide
PC-Twitter

फिलहाल आगे का मामला पुलिस के हाथों में सौंप दिया गया है और पुलिस ने अपनी तफ्तीश जारी कर दी है।


Suicide Helpline number -91-9820466726

Hours:  24 hours, 7 days a week (24/7)

Languages :  English, Hindi. (इंग्लिश और हिंदी )

Post a Comment

0 Comments