Kareena Kapoor Khan New Baby Boy: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान एक बार फिर से माँ बानी। रविवार आज सुबह को करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। खबर आते ही पूरे सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरें , लोगो ने ट्विटर के ज़रिया भेजी अपनी -अपनी शुभकामनाएँ ।
Kareena-Kapoor-Saif-Ali-Khan-New-baby-boy |
रविवार सुबह (21-February ) को करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। करीना कपूर खान को शनिवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल (Breach Candy Hospital) में एडमिट कराया गया था और रविवार सुबह को करीना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। कपूर परिवार और खान परिवार ने नन्हे बच्चे की आने की खुशी में बेटे का स्वागत किया, और सोशल मीडिया पर लोगों के बीच अपने खास पल भी शेयर करें।
इस बात का खुलासा सबसे पहले करीना कपूर खान की चचेरी बहन रिद्धिमा कपूर ने किया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की जिसका हेस्टैक था #itsababyboy। लेकिन इस बात का खुलासा होने से पहले ही लोगों ने इंटरनेट पर तरह-तरह के आर्टिकल आने शुरू हो गए थे।
इससे पहले करीना कपूर ने तैमूर अली खान को जन्म दिया जो कि आप 4 साल का हो गया है। क्यूटनेस से भरा तैमूर अली खान काफी ज्यादा पॉपुलर है और अब तक का सबसे क्यूट star-kid बच्चा माना जाता है।
kareena-kapoor-and-saif-ali-khan |
आपको बता दें कि 2 दिन पहले सैफ अली खान की बहन सबा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने सैफ अली खान को Quadfather का नाम दिया था। Quadfather इसलिए क्योंकि सैफ अली खान अब चार बच्चों के पिता बन चुके हैं। अमृता सिंह उनकी पहली पत्नी जिनके दो बच्चे हैं- इब्राहिम अली और सारा अली खान, और उनकी दूसरी भी करीना कपूर खान ( उनकी दूसरी पत्नी) के भी दो बेटे हो गए।
लोगों ने खान परिवार को नए बेटे के आने की खुशी में सोशल मीडिया पर बधाइयाँ दी, और ट्विटर पर #औरंगज़ेब ट्रेंड शुरू कर दिया है। करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान के ऊपर काफी सारे memes बनने के बाद लोगों ने अब उनके दूसरे बेटे के ऊपर भी बनाना शुरू कर दिया।
फिलहाल आपको बता दें करीना कपूर ने प्रेगनेंसी के वक्त ही फिल्म एक्टर आमिर खान के साथ अपनी आने वाली नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली है और साथ ही काफी Brands के सूट भी किए, वहीं सैफ अली खान की बात करें तो उन्होंने उनकी आने वाली नई फिल्म बंटी और बबली 2 और भूत पुलिस को पूरा कर लिया है। उम्मीद है कि यह हमें 2021 के अंत तक देखने को मिलेगी।
#kareenakapoorkhan #kareenanewbaby
0 Comments