Sandes App भारत सरकार द्वारा डिवेलप की गई एक मैसेजिंग ऐप है, यह WhatsApp messaging app का बेस्ट alternative बन सकती है। साल 2020 में भारत सरकार ने डाटा प्राइवेसी को लेकर ठोस कदम उठाए थे। उन्होंने बहुत सारी चाइनीस apps जैसे Tik -tok, Pub G, Truly Chinese, Truly Asian, Alipay, UC browser और भी काफी एप्स को भारत में बैन कर दिया था। सरकार का कहना था कि यह सारी ऐप्स यूजर के मोबाइल में से डाटा को चुरा कर दूसरी कंपनियों को बेच देती है।
Sandes App (pc-gims.gov.in) |
व्हाट्सएप और फेसबुक के प्राइवेसी को लेकर काफी सारे सवाल खड़े होते रहते हैं, हाल ही में व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद लोगों ने Telegram और Signal app का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है ।
ऐसे में भारत सरकार ने अपनी खुद की ऐप Sandes को ट्रायल बेस पर लॉन्च कर दिया है, इस ऐप को NIC (National Informatics Centre) ने develop किया है, यह ऐप्प व्हाट्सप्प की तरह एक instant messaging app है।
The Indian Express के आर्टिकल के अनुसार अगस्त 2020 में इस ऐप को लांच किया गया था,जिसे कुछ सरकारी कर्मचारियों को इस्तेमाल करने के लिए ट्रायल के रूप में दिया गया था।शुरू में यह सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए था पर अब इसे iOS यूजर्स के लिए भी बना दिया गया।
फिलहाल यह ऐप अभी प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध नहीं है पर आप इसको government की ऑफिशल वेबसाइट https://www.gims.gov.in/dash/dlink पर जाकर इसका APK version डाउनलोड कर सकते हैं ।
Sandes App अपने फोन में कैसे डाउनलोड करें ?
1) Sandes App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप को इस दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है,
https://www.gims.gov.in/dash/dlink
2) लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा।
sandes app |
यह भी पढ़ें:- एप्पल वॉच जांच से पहले ही कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने में सक्षम है?
3) अपने मोबाइल के OS के अनुसार आप Sandes app का APK version डाउनलोड करें ।
4) एप डाउनलोड करने के बाद इसमें आपको अपना अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करें।
5) इसके बाद आपको दिए हुए नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
6) उस OTP से अपना अकाउंट verify करें।
7) अपनी जानकारियों जैसे आपका नाम और फोटो इस पर add करके आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।
8) इसने आपको वॉइस मैसेज, टेक्स्ट मैसेज और फाइल ट्रांसफर का ऑप्शन दिया हुआ है।
जल्दी आपको यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर भी मिल जाएगी।
Tags: #sandesapp #sandesappdownloadlink
0 Comments