Sponsored

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा और वैभव रेखी की शादी की वायरल videos और photos

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा (Diya Mirza) और वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) ने सोमवार 15 फरवरी 2021 को मुंबई के बांद्रा वेस्ट Bell Air Apartments में हिंदू विवाह के अनुसार अपने विवाह की रस्में पूरी करी।

diya-mirza-wedding-photos
Diya-Mirza-wedding-photos

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने सोमवार 15 फरवरी को बिजनेसमैन और इन्वेस्टर वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ विवाह संपन्न किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन दोनों की शादी की photos और videos खूब शेयर और पसंद की जा रही है। दीया मिर्जा लाल रंग की  बनारसी साड़ी,मोती और  सोने के आभूषणों के साथ और बालों पर सफेद गजरा के साथ देखने को मिली। और वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) एक सफेद कलर के इंडो-वेस्टर्न कुर्ते में देखने को मिले। दोनों ही काफी सुंदर और दिलकश दिख रहे थे। 

Diya-Mirza-wedding-photos-and-videos
Diya-Mirza-wedding-photos

दीया मिर्जा ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर मंगलवार को अपनी शादी से जुड़े videos और photos शेयर किए ।


शादी में अदिति राव और कुनाल देशमुख भी देखने को मिले। अदिति राव ने जूता छुपाई की रस्म को पूरा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया ।


Diya-Mirza-wedding-photos-and-videos
Diya-Mirza-wedding-photos-and-videos

यूं तो दिया मिर्ज़ा और वैभव (Vaibhav Rekhi) के रिलेशनशिप के बारे में पहले से ही इंटरनेट पर काफी अफवाहें थी पर दोनों ने कभी भी मीडिया के सामने इस बात को खुलकर नहीं बताया था।

फिलहाल आपको बता दें कि इन दोनों की यह दूसरी शादी है, इससे पहले दीया मिर्जा ने फिल्म प्रोड्यूसर साहिल संघा से 2014 में शादी की थी,पर 2019 में इन दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया था। और वैभव रेकी ने सुनैना रेखी जो कि एक योगा इंस्ट्रक्टर और लाइफ कोच है उनसे शादी की थी। 

बात करें दीया मिर्जा के करियर के बारे में तो इन्होंने रहना है तेरे दिल में, दस , संजू, और थप्पड़ जैसी मूवीस में सुपरहिट रोल निभाया है।

#diyamirzawedding #VaibhavRekhi #diyamirzahusband #diyamirzaweddingphotosandvideos


Post a Comment

0 Comments