CBSE CTET Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा Central Teacher Eligibility Test (CTET) जनवरी 2021 की परीक्षा का परिणाम 26 फरवरी को जारी कर दिया है।
CTET Result 2021 announced today |
30.58 लाख उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से कुल मिलाकर 6.5 लाख अभ्यर्थी ही पास हुए है ।वे उम्मीदवार जो 31 जनवरी 2021 को आयोजित CTET परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ctet.nic.in में अपने CBSE CTET Result 2021 को ऑनलाइन CBSE की आधिकारिक website-cbseresults.nic.in पर विज़िट करके चेक कर सकते है।
*Official direct link to check CTET Result
CBSE CTET Result 2021 ऑनलाइन कैसे चेक करे ?
1) सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर https://ctet.nic.in/ पर विजिट करें ।
2) अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, पेज को थोड़ा सा scroll करें, आपको CTET January 2021 results का एक नीले कलर में लिंक मिलेगा।
CBSE CTET Result 2021 |
3) CTET January 2021 results के लिंक को क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर सबमिट कीजिए ।
CBSE-ctet-results-2021 |
4) स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो हो जाएगा ।
5) अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट या फिर उसे save भी कर सकते ।
Tags: #CBSE CTET Result 2021
0 Comments