Sponsored

BTS और Back Number एक साथ फिल्म सिग्नल के थीम सॉन्ग “Film Out” में आएंगे नजर

K-Pop 'BTS' और जापानी Rock Band ' Back Number ' ने आने वाली नई Japanese फिल्म सिग्नल (Signal) के थीम सोंग “Film out”  एक साथ मिलकर काम किया है। 

bts-and-back-number-together-for-new-song-film-out
BTS and Back Number Together For Song "Film Out"

Korean Pop BTS और  Japanese Rock Band “Back Number” ने एक बार फिर से साथ मिलकर काम किया है। आने वाली नई Japanese मूवी सिग्नल (Signal) के थीम सॉन्ग “Film Out” में इनका काम देखने को मिलेगा। फिलहाल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और जिसमें इन दोनों famous bands की झलक एक साथ देखने को मिली है।

दुनिया भर से दोनों ही bands की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, और ट्रेलर में इन दोनों को एक साथ देख कर इनके चाहने वालो ने  बहुत ही ज्यादा उत्सुक दिखाई  दे रहे है। 


मूवी 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होने वाली है, और  इसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है फिल्म में मुख्य किरदार Sakaguchi Kentaro, Kichise Michiko और  Kitamura Kazuki निभाते हुए नजर आएंगे, इस फिल्म के डायरेक्टर Hajime Hashimoto हैं ।  फिल्म  Signal Korean drama Signal (2018 ) का रीमेक है ।

फिल्म का थीम सांग 'Film Out' के बारे में बात करे तो यह गाना एक स्लो ट्रैक है, इमोशंस से भरा यह गाना किसी को याद करने के बारे में है।
BTS के  vocalist Jungkook ने बताया की यह गाने की प्रेरणा उनको Back Number के द्वारा बनाई गयी मेलोडी से मिली है ।

Tags: #BTS #backnumber #btsbacknumbertogether #filmout #signal2021 #signaltrailer

Post a Comment

0 Comments