BJP की यूथ लीडर पामेला गोस्वामी और उनके सहयोगी प्रबीर कुमार डे को पुलिस ने शाम 19 फरवरी को 100 ग्राम कोकेन मिलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
BJP leader Pamela Goswami (pc-Twitter) |
पामेला गोस्वामी BJYM की राज्य सचिव हैं, राज्य भर में आयोजित की जाने वाली पार्टी और इवेंट की घटनाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट और शेयर करते रहती है।
19 फरवरी की शाम को BJP के 2 यूथ लीडर पामेला गोस्वामी और उसके मित्र प्रबीर कुमार डे को मिलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है ।
PTI की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का यह बयान था कि- पामेला गोस्वामी और उसका मित्र प्रबीर कुमार डे काफी समय से काफी समय से क्या कर रहे हैं ड्रग्स की सप्लाई करते थे।
अलीपोर क्षेत्र की पुलिस को सुचना मिली थी की पामेला और प्रबीर किसी क्लाइंट को आज ड्रग्स देने वाले है, तभी पुलिस की 8 गाड़ियां वहां पर पहुंची और उन दोनों को पकड़ लिया।
इसके अलावा पुलिस को उसके बैग और उसकी कार के अंदर लाखों रूपए की कोकेन बरामद करी ।
यह भी पढ़े: SAVE UNNO KI BETI
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने पामेला गोस्वामी के सपोर्ट में कहा कि हो सकता है कि गोस्वामी को फंसाया गया हो। "मैं इसके बारे में सुना है, परंतु हम अभी सबूत इकट्ठा कर रहे हैं।
यदि उसने वास्तव में कुछ गैरकानूनी काम किया है, तो कानून अपना रास्ता अपनाएगा। चुनाव नजदीक आ रहे हैं, और अभी आदर्श आचार संहिता लागू होनी बाकी है। पुलिस अब मुख्यमंत्री के नियंत्रण में है। "
Tags: #pamelagoswami #pamelagoswamigotarrested #bjpleaderpamelagoswami
0 Comments