Sponsored

PMAY: प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 ऐसे करें अपने मोबाइल पर Awas App डाउनलोड और आवेदन

PMAY-प्रधानमंत्री-आवास-योजना-2021
PMAY: प्रधानमंत्री आवास योजना 2021

अब होगा आपके घर बनाने का सपना पूरा क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 के अंतर्गत भारत सरकार इस में आपकी मदद करेगी । 

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021

अपना खुद का घर हर एक परिवार का सपना होता है। इसके लिए वर्ष 2015 से मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत करी थी। दिल्ली और चंडीगढ़ को छोड़ कर पूरे भारत में लोगो के लिए रहने के लिए मकान बनवाने की सहायता की जाती है। 

आपको बता दे प्रधानमंत्री आवास योजना कम आमदनी में गुज़ारा करने वाले लोग और  झुग्गी ,झोपड़ी, कच्चे मकानो में रहने वाले लोगो के लिए  के लिए बनी है जिसमे उन्हें  मकान बनवाने में मदद की जाती है। यह योजना शहर और ग्रामीण दोनों क्षत्रों में रहने वाले लोगो के लिए है।

 मैदानी इलाकों में मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये की मदद मिलती है। वही अगर कोई पूर्वोत्तर या पहाड़ी राज्यों में रहता है उनको 1.30 लाख रुपये की मदद मिलती है। साथ ही होम लोन पर ब्याज की दरों में 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी भी मिलती है।

साथ ही होम लोन पर ब्याज की दरों में 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी भी मिलती है।

*ज़रूरी सुचना- ध्यान रखे की की आप आवेदन करते वक़्त प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.pmaymis.gov.in) से ही करे , क्योकि आज के वक़्त इंटरनेट पर बहुत सारी फ़र्ज़ी websites और ऍप्लिकेशन्स आ गयी है । तो ध्यान दे की आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या App से ही आवेदन और जानकारी ले।

Official Link


प्रधानमंत्री आवास योजना मोबाइल app डाउनलोड और आवेदन करने  की प्रक्रिया 

इस योजना के लिए सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए आवास ऐप बनाया है। यह ऐप्प NIC (National Informatics Centre) द्वारा बनाया गया है। 

1) इसको  गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। (Official App Link)

 2) ध्यान रखें कि आप आधिकारिक ऐप को ही डाउनलोड करें क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर इस से संबंधित कई सारे फर्जी  एप्लीकेशन भी मौजूद है। 

3) अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्टर करके अपना लॉगिन अकाउंट बनाएं ।

4) लॉग इन करने के बाद अपनी सारी आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

5) इस ऐप की मदद से आप अपने मकान के निर्माण के समय मिलने वाली किस्तों को आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं साथ ही अपनी  अगर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप सीधे उनसे संपर्क भी कर सकते हैं।

*अधिक जानकारी के लिए  कृपया PM Awas Yojana  की आधिकारिक  वेबसाइट  पर विजिट करें ।

Click here to visit the official website 

#PMAY #pradhanmantriawasyojna

Post a Comment

0 Comments