Sponsored

ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखने वाली पाकिस्तानी ब्लॉगर आमना इमरान की फोटो देखकर लोग हुए हैरान

आमना इमरान (Aamna Imran): ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखने वाली एक पाकिस्तानी ब्लॉगर इंटरनेट पर  ट्रेंड कर रही है। यह पाकिस्तानी  ब्यूटी ब्लॉगर का नाम आमना इमरान है। कुछ दिन पहले आमना के इंस्टाग्राम की फोटो वायरल हो गई थी जिसमें वह ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह लग रही थी। इंटरनेट में पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद आमना के  इस वक्त इंस्टाग्राम पर 14k  से 17k  फॉलोअर्स हो गए हैं।

यूं तो इससे पहले भी कई लोग जैसे मिष्टि चक्रबर्ती और स्नेहा उल्लाल को ऐश्वर्या राय बच्चन की कार्बन कॉपी  का करार दिया गया हैं।

aamna-imran-looks-alike-ashwariya-rai-bacchan
Aamna Imraan (PC-@viralbhayani)

आमना इमरान को ऐश्वर्या राय की तरह लुक बनाना बेहद पसंद है।  उनके इंस्टा प्रोफाइल पर  ऐसे बहुत सारे वीडियो है जिसमें उन्होंने देवदास  और ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों के दृश्य पर शॉर्ट वीडियो  बनाए हैं। और कई सारी फोटो मे वह ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह पोज़ देती दिखाई नजर आ रही है। उनकी फोटो और वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है और सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। 

इसी दौरान आमना इमरान का हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू भी आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पिता पाकिस्तानी है पर उनके पिता का परिवार एक भारतीय परिवार है। इस इंटरव्यू को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। 

 यह भी पढ़ें : Pawri ho rahi hai viral meme video

अगर आप आमना का हिंदुस्तान टाइम्स के साथ पूरा इंटरव्यू पढ़ना चाहते हैं तो  यहां पर क्लिक करें

आप भी देखिए आमना इमरान की इंस्टाग्राम पोस्ट और वीडियो

 

 

 


Tags: #aamnaimran #aamnaimraninstagram 

Post a Comment

0 Comments