LG ने अपने 3 नए स्मार्ट फोन भारत के अंदर लाँच कर दिया है। बजट सेगमेंट का यह फोन W41 series का फोन है, जिसमें LG W41, W41+ और W41 Pro शामिल है। फोन में 48 मेगापिक्सल का AI Quad camera और 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी भी हुई है। आपको बता दें कि तीनों फोन के फीचर्स एक जैसे ही है, सिर्फ RAM और स्टोरेज का फर्क है।
LG W41 Series |
LG W41, LG W41+, LG W41 स्पेसिफिकेशन (Pro specifications)
LG W41 series के फोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है,जोकि HD+ HID फुल विजन डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रेसोलुशन 720x1600 पिक्सल है।
Processor and OS
LG W41 series के फोन प्रो एंड्रॉयड 10 आधारित Q OS पर काम करते हैं जो कि लोगों को थोड़ा निराश कर सकता है । इन फोन में ओक्टा कोर मीडिया टेक हेलिओ G35 (Octa-Core-MediaTek-Helio G35) का प्रोसेसर दिया हुआ है।
Connectivity
कनेक्टिविटी के लिए इसमें, वाई-फाई (Wi-Fi), ब्ल्टूथ 5.0(Bluetooth 5.0), GPS/A और USB-Type C पोर्ट दिया हुआ है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है ।
यह भी पढ़े- Samsung Galaxy F62 फुल स्पेसिफिकेशंस और प्राइस
Camera Quality
LG W41 Series के फ़ोन के कैमरे की बात करे तो rear कैमरे में क्वॉड कैमरा दिया हुआ है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (Ultra wide Angle), 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (Macro Lens) और 2 मेगापिक्सल का डेथ कैमरा (Depth Camera) दिया हुआ है। वही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है ।
LG W41, LG W41+, LG W41 Pro Storage and price in India
LG W41 में 4 GB RAM और 64 GB की स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 13,490 रुपये है।
LG W41+ में 4 GB RAM और 128 GB की स्टोरेज दी गई है ,जिसकी कीमत 14,490 रुपये है और LG W41Pro में 6GB RAM और 128GB की स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 15,490 रुपये है।
LG W41 series के यह स्मार्टफोन लेज़र ब्लू (Laser Blue)और मैजिक ब्लू इन (Magic Blue In) 2 कलर वैरियंट में उपलब्ध है।
Tags : #LGW41seriesphonespecs #LGphones #LGW41series
0 Comments